Today Breaking News

गाजीपुर में अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाला गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में फर्जी अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाकर फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधी को मुहम्मदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दो फर्जी अंगुली के चिन्ह का क्लोन, एक एंड्रॉयड मोबाइल, दो आधार कार्ड की छाया प्रति व 10 हजार रुपए कैश बरामद किया है।

मुहम्मदाबाद के कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर स्थित यूबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से लगभग 50 कदम की दूरी पर 1 शातिर अपराधी को दो फर्जी अंगुली के चिन्ह के क्लोन के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम पंकज कुमार निवासी नेनोरा जिला नवादा राज्य बिहार बताया है।

झांसे में लेकर अंगुली का निशान लेता था

गिरफ्तार बदमाश बिहार में कंप्यूटर सेंटर चलता था और भोले भाले ग्रामीणों को झांसे में लेकर उनकी अंगुली का चिन्ह हासिल कर लेता था। जिसका क्लोन बनाकर वह गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में विभिन्न जन सेवा केंद्रों और बैंक ग्राहक सेवा केंद्रों पर जाकर कई लोगों के लगभग 70 हजार रुपए से अधिक की रकम फर्जी तरीके से निकाल लिया। ऐसी ही एक वारदात को अंजाम देते समय शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शातिर अपराधी ने अब तक किए गए फर्जीवाड़े की पूछताछ की जा रही है। इसके बाद इसके द्वारा धोखाधड़ी के सभी मामलों का खुलासा हो पाएगा। उन्होंने बताया कि फर्जी अंगुली के चिन्ह का क्लोन बनाने के साथ ही यह लोगों के आधार कार्ड में अपना फोटो भी फर्जी तरीके से लगा लेता था और जन सेवा केंद्रों पर जाकर धोखाधड़ी करते हुए लोगों के खाते से पैसे निकाल लेता था।

'