सैदपुर में मिला मजदूर का क्षत विक्षत शव, रोते बिलखते पहुंचे परिजन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार स्थित जगदीशपुर में एक युवक की लाश मिली। जिसके बाद हड़कम्प मच गया। उसकी शिनाख्त होने पर उसके परिजन आजमगढ़ जिले से रोते बिलखते पहुंचे तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आजमगढ़ के देवनाथपुर पटखौली निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र संतू राम मजदूरी करता था। करीब एक माह पूर्व वो काम की तलाश में अपने सैदपुर के देवचन्दपुर निवासी मामा के यहां आ रहा था। इस बीच भीमापार में रुकने के दौरान जगदीशपुर में पार्टनरशिप में सुअरबाड़ा चलाने वाला धर्मपाल मिला।
जब उसे पता चला कि वो काम की तलाश में जा रहा है तो उसने कहा कि उसे सूअरबाड़े की देखरेख के लिए एक व्यक्ति की जरूरत है। जिसके बाद प्रमोद वहीं रुक गया और काम करने लगा। इस बीच उसने तनख्वाह कम होने की बात कहकर बढाने की बात कही तो उन्होंने नहीं बढ़ाया। इस बीच धर्मपाल ने 6 अक्टूबर को प्रमोद पर सुअर का बच्चा चोरी करने का आरोप लगाया। उस दौरान कुछ कहासुनी होने के बाद प्रमोद उसी दिन नौकरी छोड़कर घर चला गया।
जिसके बाद 7 अक्टूबर को धर्मपाल आदि उसके देवनाथपुर स्थित घर पहुंचे और तनख्वाह आदि बढाने की बात कहकर उसकी इच्छा न होने पर भी लेकर सूअरबाड़े पर आ गए। मृतक के इकलौते पुत्र विशाल ने बताया कि उस दिन के बाद पिता से सम्पर्क नहीं हो सका। बताया कि आज सुबह किसी ने लाश को खेत में देखा तो शोर मचाया।
इसके बाद हमें सूचना मिली तो हम भागे हुए आये। लाश करीब 3 से 4 दिन पुरानी लग रही थी। इस सम्बन्ध में सीओ सैदपुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी।