गाजीपुर में देसी शराब सेल्समैन हत्याकांड का खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वाट/सर्विलांस टीम और थाना गहमर पुलिस ने बीते हफ्ते 19 अक्टूबर को ग्राम भतौरा में देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की गोली मारकर हुई हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 01 तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है।
गहमर कोतवाली क्षेत्र के भतौरा स्थित देसी शराब दुकानदार की गोली मारकर हुई हत्या और लूट का पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बुधवार को खुलासा किया। हत्यारों ने कैश बाक्स में रखीधनराशि लेने का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने गिरफ्तार दो हत्यारोपियों का चालान कर दिया। पुलिस ने बाइक के साथ लूट के 40 हजार रुपये बरामद किए। वहीं फरार तीसरे हत्यारोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
एसपी ने बताया कि 19 अक्तूबर को भतौरा गांव स्थित देसी शराब की दुकान पर तैनात सेल्समैन आजमगढ़ के तुर्कवली गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और बाक्से में रखा बिक्री का पैसा उठा ले गए थे। पुलिस मुकदमा दर्जकर जनपद से सटे बिहार प्रांत के विभिन्न गांव में दबिश दे रही थी। सर्विलांस, एसओजी एवं स्थानीय पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीबी रोड स्थित मगरखाई मोड़ से एक तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।
छानबीन में पता चला कि बाइक की पंजीयन संख्या और इंजन नंबर अलग हैं। गिरफ्तार आरोपियों बिहार प्रांत के राजपुर थाना के सोनपा गांव निवासी शैलेंद्र सिंह यादव और डेहरी निवासी सुनील सिंह यादव ने पूछताछ में बताया कि 19 अक्तूबर की रात एक और मित्र सतेंद्र सिंह उर्फ सत्या सिंह के साथ बाइक से देसी शराब की दुकान पर पहुंचे थे।
जहां शराब लेने के बहाने सेल्समैन से दरवाजा खुलवाया था। सेल्समैन धनराशि देने का विरोध करने लगा तो तमंचे से उसे गोली मारकर कैश बाक्स से 72680 रुपये और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए थे। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि तीसरे आरोपी सतेंद्र सिंह उर्फ सत्या की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम दबिश दे रही है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।