बेरहम मर्डर: मामी जिद करती थी की मार दो, अब मामा को मारने के बाद अफसोस रहा है
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों युवक की हत्या कर फेंकी गई। लाश के मामले में पुलिस लाइन सभागार में एएसपी संजय कुमार ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पति आए दिन अपनी पत्नी को तरह-तरह से प्रताड़ित और मारपीट करता था। इससे आजिज़ आकर पत्नी ने पति की अपने भांजे से हत्या करवाई थी। मामले में तीन लोगो को पुलिस गिरफ्तार किया गया था।
मामले में दीदारगंज थाना पुलिस ने आरोपी महिला ललिता पत्नी मनोज राजभर को अरेस्ट किया। उसके साथ ललिता के भांजे शिवम राजभर पुत्र रमाकांत राजभर और शिवम के दोस्त प्रिंस प्रताप राजभर उर्फ लकी पुत्र संतोष राजभर को गिरफ्तार किया था।
एएसपी संजय कुमार ने बताया कि मृतक पति और आरोपी पत्नी के शादी को 20 साल हो गए थे। आए दिन मारपीट और प्रताड़ना की शिकार महिला ने अपने भांजे से पति को मारने को कहा था। इसके बाद शहद निकालने के बहाने लाकर मारा गया।
वहीं आरोपी भांजे शिवम ने कहा कि मामी बार-बार फोन करके मारने को कहती थी। वह मना करता था लेकिन वह फिर भी बार-बार कॉल करती थी। अब बहुत पछतावा हो रहा है।