Today Breaking News

अब लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 37 लाख का सोना, पेस्‍ट बनाकर प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर पकड़े गए यात्री ने आधा किलो से ज्‍यादा सोना अपने मलाशय में छिपा रखा था। उसे एनिमा देकर सोना बाहर निकाला गया। इससे पहले बनारस के बाबतपुर हवाई अड्डे पर भी ऐसा मामला सामने आया था।

विदेश से तस्‍करी कर लोग अजीबागरीब तरीके से सोना छिपाकर ला रहे हैं। वाराणसी के बाद अब लखनऊ एयरपोर्ट पर भी ऐसा एक मामला आया है। चौधरी चरण सिंह इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर बगैर सीमा शुल्‍क चुकाये चोरी छिपे लाया गया करीब 37 लाख का सोना पकड़ा गया है। यह सोना यात्री ने पेस्‍ट के रूप में अपने रेक्‍टम (मलाशय) में छिपा रखा था। कस्‍टम के अधिकारियों ने बरामद सोने को जब्‍त कर लिया है। यात्री को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। उसने 601.0 ग्राम सोना मलाशय में छिपा रखा था।

बताया जा रहा है कि एयपोर्ट पर जांच प्रक्रिया से गुजरने के दौरान स्‍कैनर से एक यात्री के पास सोना होने के पता चला। कस्‍टम अधिकारियों ने उस यात्री को अलग से बुलाकर पूछताछ करने के साथ जांच पड़ताल की। यात्री बरामद सोने के बारे में न ही कोई जानकारी दे सका और न ही संबंधित कागजात उपलब्‍ध करा सका। लखनऊ एयरपोर्ट पर पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां मलाशय में छिपाकर सोना लाया गया है।

633 ग्राम सोना कैप्‍सूल के रूप में छिपाया था

बीते रविवार को ही वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर भी ऐसा मामला सामने आया। संदीप नामक यात्री को कस्‍टम विभाग ने 633 ग्राम सोने से भरे कैप्‍सूल के साथ पकड़ा। ये कैप्‍सूल उसने मलाशय में छिपा रखा था। डॉक्‍टरों की मदद से तस्‍करी का यह माल बाहर निकाला गया। यात्री का कहना था कि वह नौकरी करने के लिए टूरिस्‍ट वीजा पर संयुक्‍त अरब अमीरात गया था। जिस एजेंट ने उसे भरोसा दिलाया था उसने धोखा दे दिया। वीजा खत्‍म हो गया तो उसे भारत लौटने के लिए कहा गया। वह मदद के लए इधर-उधर भटकने लगा। इसी दौरान वह सोने की तस्‍करी करने वालों के संपर्क में आ गया।

'