Today Breaking News

साथ जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते हैं....फिर... OYO Hotel और...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, NCR/मेरठ. मेरठ के 28 साल के सोहराब ने दिल्ली के मौजपुरा में अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ होटल में जान दे दी। उसने पहले गर्लफ्रेंड को रस्सी से गला दबाकर मार डाला। इसके बाद खुद सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां एक सुसाइड नोट मिला है।

OYO Hotel
 OYO Hotel/Rooms

सुसाइड नोट पर लिखा- ये जालिम जमाना है, हम साथ जी नहीं सकते, लेकिन साथ मर तो सकते हैं। इसलिए दुनिया से जा रहे हैं। पुलिस ने युवक, युवती की तलाशी ली तो उनकी पहचान हुई। इसके बाद परिजनों को सूचित किया है। मृतक युवक सोहराब मेरठ के काशी गांव का रहने वाला था। जबकि उसकी गर्लफ्रेंड गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली थी।होटल के कमरे में 2 डेडबॉडी मिलने पर पहुंची पुलिसघटना शुक्रवार रात की है। 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 27 अक्टूबर की रात को 08:05 बजे मौजपुरा मेट्रो स्टेशन के पास OYO होटल किंग्स स्टे की तीसरी मंजिल में दो डेडबॉडी की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस कमरा नंबर 302 में पहुंची। कमरा चेक किया तो वहां दो डेडबॉडी थी। शादीशुदा लड़की आयशा के साथा उसका प्रेमी सोहराब मरा पड़ा था।होटल स्टाफ ने बताया कि सोहराब और आयशा ने शुक्रवार को दोपहर लगभग 1:02 बजे होटल में कमरा लिया था। दोनों ने 4 घंटे के लिए रूम बुक कराया था। 

आने के बाद दोनों कमरे में ही रहे। बाहर नहीं निकले। कमरा खाली करने का समय होने पर जब होटल स्टाफ उनका बाहर आने का वेट करता रहा, लेकिन वो नहीं आए। फिर 7:45 बजे कर्मचारी ने गेट बजाया, लेकिन अंदर से न कोई आवाज आई, न रूम खुला। काफी देर तक रिस्पॉन्स न आने पर स्टाफ ने पुलिस को बताया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खोला तो देखा सामने सोहराब नॉयलान की रस्सी से छत पर पंखे से लटका था। वो मर चुका था। बिस्तर पर आयशा की लाश पड़ी थी। जब उसे चेक किया तो गर्दन पर चोट के निशान मिले। मानों गले को रस्सी से खींचकर दबाया गया हो। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी भेज दिए हैं।

आयशा के बगल वाले बिस्तर पर आधे पेज का हिंदी में सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा... दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और उन्होंने एक साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। ये जालिम जमाने में हम साथ जी नहीं सकते, लेकिन हम साथ मर तो सकते हैं, इसलिए दुनिया से जा रहे हैं।क्राइम ब्रांच की टीम और FSL टीम मौके पर पहुंची। 

रिसेप्शन और सीढ़ी के CCTV फुटेज चेक किए। सोहराब, आयशा के पास से जो नंबर मिले, उनके जरिए उनके परिजनों को सूचित किया। मृतक सोहराब मकान नंबर 46, वार्ड नंबर 26 काशी, मेरठ निवासी था। जबकि आयशा मकान नंबर 114, सी-ब्लॉक, बसंत कुंज, गली नंबर 10, लोनी, गाजियाबाद की रहने वाली थी। आयशा के 2 बच्चे हैं। बड़ा बेटा 9 साल और छोटी बेटी 4 साल की है। पति मोहम्मद गुलफाम (28 साल) जिम प्रोटीन सप्लीमेंट बेचता है। पुलिस गुलफाम से भी पूछताछ कर रही है।

'