दो बच्चों की मां को हुआ इश्क, प्रेमी संग जाने पर अड़ी थी, पति ने विदा ही कर दिया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र के एक गांव में पति ने पत्नी के प्रेमी के साथ उसे विदा कर दिया। जहर खाकर जान देने की पत्नी की धमकी के बाद पति ने हार मान ली और थाने में रविवार की रात चली पंचायत के बाद वह दोनों बच्चों को लेकर घर लौट आया।
यह घटना क्षेत्र में हर चर्चा का विषय बनी हुई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व सलेमपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती से पथरदेवा के अमवा गांव में हुए सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। दोनों राजी-खुशी रहते थे। इस बीच दोनों को एक बेटा व एक बेटी हुई। बेटे की उम्र करीब चार साल व बेटी ढाई बरस की है।
इसी बीच पति घर की माली हालत सुधारने के लिए बाहर कमाने चला गया और यहां पत्नी की पास में रहने वाले एक अविवाहित युवक से आंखें चार हो गईं। कुछ दिन बाद कमा कर लौटे पति को जब इसकी जानकारी हुई तो शनिवार की रात उसने ग्राम प्रधान के दरवाजे पर पंचायत जुटाई। इसमें प्रेमी को भी बुलाया गया। अभी बात चल ही रही थी कि प्रेमी ने पति को चार थप्पड़ जड़ दिए और प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर चला गया। पुलिस से गुहार पर रविवार को थाने में पंचायत हुई।
रातभर पंचायत चली और महिला अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गई और वह मानने को तैयार नही हो रही थी। उसने पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दे दी कि यदि उसे प्रेमी के साथ नहीं जाने दिया गया तो वह थाने में ही जहर खाकर जान दे देगी। इसके बाद पति ने उसे थाने से ही प्रेमी के साथ भेज दिया। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि उन्हें भी इस मामले की सूचना मिली थी। लेकिन ग्रामीणों ने ग्राम स्तर पर इस मामले का निस्तारण कर लिया।