फंदे से लटकता मिला युवक का शव - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के धरवार कला गांव में मंगलवार को एक युवक फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
धरवार कला गांव निवासी सन्नी राम (18) देर शाम परिजनों के साथ खाना खाने के बाद नए मकान पर सोने चला गया। सुबह खाली पेट की दवा खिलाने के लिए जब परिजन पुराने मकान से नए मकान पर पहुंचे तो दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला। जब खिड़की से देखा तो युवक पंखे में साड़ी के सहारे फंदे से लटक रहा था।
दरवाजा तोड़कर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और युवक को फंदे से उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि सन्नी राम कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था। उसकी दवा चल रही थी।
वह कई बार पूर्व में भी ताड़ और बिजली के खंभे पर चढ़ चुका था। मृतक चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।