करहिया हाॅल्ट स्टेशन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय- दानापुर रेलखंड स्थित करहिया हाल्ट पर सोमवार से बनारस- पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से पहुंची जनशताब्दी एक्सप्रेस का ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। पूर्व सचिव नागरिक उड्डयन भारत सरकार केएन श्रीवास्तव ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय- दानापुर रेलखंड के करहिया हाल्ट पर 15125/26 बनारस - पटना - बनारस जनशताब्दी एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव रेलवे द्वारा प्रदान किया गया है। सुबह निर्धारित समय आठ बजकर 32 मिनट से एक घंटा विलंब से चल रही जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही करहिया हाॅल्ट पर रुकी तो उत्साह से लवरेज ग्रामीणों ने जय श्री राम और मां कामाख्या के गगनभेदी जयकारे से ट्रेन के चालक का स्वागत किया।
माल्यार्पण करने के बाद ग्रामीणों द्वारा मुंह मीठा कराया। करहिया गांव निवासी पूर्व सचिव नागरिक उड्डयन भारत सरकार केएन श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को आगे के गंतव्य के लिए रवाना किया।