गाजीपुर में अलावलपुर-बरेसर-ढोटारी-तिराहीपुर मार्ग का सांसद ने किया शिलान्यास
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जहूराबाद विधान सभा अन्तर्गत प०रामचरित रामाधार बलिराम इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन बरेसर भवदास के प्रांगण में समारोह आयोजित कर लगभग 45 करोड़ की लागत से बनने वाले चर्चित रोड अलावलपुर बरेसर ढ़ोटारी तिराहीपुर मार्ग का शिलान्यास बतौर मुख्य अतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त ने शिलापट से पर्दा हटाकर किया।
सर्व प्रथम उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की भारत देश गांवों का देश कहा जाता है गांवों में भारत की आत्मा बसती है गांवों का विकास होगा तभी देश का विकास होगा।जिस रोड का आज शिलान्यास हुआ यह रोड काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया था क्षेत्रीय लोगों ने इस रोड को बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था.
उस प्रस्ताव को मैंने पास करवाकर आज शिलान्यास किया हुं आज से ही इस रोड पर कार्य चालू हो गया है तथा यह रोड 6माह के अन्दर बनकर तैयार हो जायेगी।तथा इस रोड के बन जाने से यात्रा करना सुगम हो जायेगा तथा सबसे अधिक फायदा किसानों को होगा क्योंकि इस रोड को ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे से जोड़ा जायेगा बड़ी बड़ी कम्पनियां आकर के किसानों की उपज की खरिदारिया करने लगेगी।उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे निति नये नियम और योजनाओं को लागू किये जा रहे है ताकि गांवो का विकास हो सके।
उन्होने किसानो की आय दोगुनी करने के लिए किसान सम्मान निधि,मोटे अनाज तथा किसानो से सम्बंधित योजनाओं पर चर्चा किया और कहा की जिस दिन किसान जान जायेगा कौन सी खेती करने पर फायदा होगा उसी दिन से किसान उस खेती को करने लगेगा।उन्होने आगे कहा कि केन्द्र सरकार द्बारा पशुपालकों को दो दो गायो की खरिदारी के लिए बैंक से लोन मिल रहा है इस लोन पर कोई ब्याज नहीं जोड़ा जायेगा चार वर्ष तक,अगर बैंक कर्मी हीला हवाली कर रहे है तो हमे जानकारी मिलनी चाहिए, बैंककर्मी पशुपालको को दो गाय नही खरीदवायेगे तो सीधे उनके ऊपर कार्यवाही होगी।उन्होंने आगे कहा की यह जितने विकास के कार्य हो रहे हैं यह सब रूपया आप सभी का है.
यह मेरे बाप के रूपया से विकास नहीं हो रहा है इस विकास के रूपये पर जितना हक मेरा है कहीं उससे अधिक आप लोगों का हक है केन्द्र सरकार के खजाने की रखवाली स्वयं प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं और प्रदेश के खजाने की रखवाली महराज जी कर रहे हैं तथा बलिया लोक सभा के खजाने की रखवाली मैं स्वयं कर रहा हूं।आज बलिया लोक सभा में अब तक इसी के वजह से 25हजार करोड़ रूपया की लागत से अबतक सड़कों एवं अन्य विकास का निर्माण पुरा हो चुका है.
पुर्वाचल एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो गयी है तथा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।मंच से ही मस्त ने बालाचंदर, कासिमाबाद, और मरदह के ब्लाक प्रमुखो से कहा की आप लोग कमसे कम अपने ब्लाक क्षेत्र से पांच-पांच बड़ी बड़ी सड़कों का प्रस्ताव हमें देने का कार्य कर उन सड़कों को भी मैं पास करवाकर कार्य शुरू करा दूं।
कार्यक्रम को पुर्व विधायक कालीचरण राजभर, आषुतोष सिंह दीपक, शिवजी सिंह आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख बाराचवर ब्रजेन्द्र सिंह,ब्लाक प्रमुख कासिमाबाद मनोज गुप्ता,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मरदह धर्मेन्द्र सिंह सहित हजारों की तादात क्षेत्रीय लोग ग्राम प्रधान, क्षेत्रपंचायत सदस्य एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामप्रधान रामकृत कुशवाहा ने किया तथा संचालन डा.रामकरन विंदू ने किया।