आज से इंडिगो की फ्लाइट से सफर होगा महंगा, 1000 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज वसूलेगी indiGo
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. बढ़ती महंगाई के बीच एक और झटका लगा है। फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों के लिए ये अहम खबर है। बजट एयरलाइंस इंडिगो ने अपने फ्लाइट टिकट महंगे कर दिए है।
एयरलाइंस ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर फ्लाइट टिकटों पर एक्सट्रा फ्यूज चार्ज वसूलने का फैसला किया है। एयरलाइंस ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ये फैसला लिया है। आज रात 12 बजे से इंडिगो की टिकटों पर फ्यूल चार्ज वसूला जाएगा।
कितना महंगा हुआ टिकट
रात 12 बजे से इंडिगो की फ्लाइट टिकट बुक करवाने पर आपको पहले से अधिक चार्ज देना होगा। इंडिगो की घरेलू और विदेशी दोनों उड़ानों पर फ्यूल चार्ज लेने का फैसला लिया गया है। एयरलाइंस ने इस चार्ज को दूरी के हिसाब से बांट दिया है। दूरी के मुताबिक अलग-अलग दरें लागू हो गई है। जहां सबसे कम फ्यूल चार्ज 300 रुपये हैं तो वहीं सबसे अधिक 1000 रुपये है। इंडिगो के नए फैसले के मुताबिक 0-500 किमी पर 300 रुपये , 501-1000 किमी पर 400 रुपये, 1001-1500 किमी पर 550 रुपये, 1501-2500 किमी पर 650 रुपये, 2501-3500 किमी पर 800 रुपये और 3501 किमी से अधिक पर 1000 रुपये फ्यूज चार्ज वसूला जाएगा। एयरलाइंस ने ये फैसला एविएशन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के तहत लिया है।