दिवाली और छठ के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यहां जानें रूट और शेड्यूल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दशहरा, दीपावली और छठ पर रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। वहीं, रोडवेज प्रशासन 300 बसें लखनऊ से आठ रूटों पर संचालित करेगा। दशहरा पर 20 से 25 अक्तूबर तक यात्रियों की मांग के अनुसार बसें चलाई जाएंगी। अफसरों ने बताया कि 300 से ज्यादा बसें विभिन्न रूटों पर रिजर्व हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अफसरों को निर्देश दिया है कि कोई भी बस कार्यशाला में न रहे। बस स्टेशन व बसें साफ-सुथरी रहें। एमडी मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश जारी कर दिया है।
04052/04051 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल आठ नवंबर से चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 04052 आनन्द विहार टर्मिनल से 8, 11, 14 व 17 नवंबर को रात्रि 1045 बजे चलेगी। 04051 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल 10, 13, 16 व 19 नवंबर को सहरसा से सुबह 0700 बजे चलेगी। ये ट्रेनें दोनों दिशाओं से हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर पर रुकेंगी।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेल खंड पर प्री-नॉन इण्टरलॉक के चलते 20 अक्तूबर तक निरस्त की गई गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस को एक दिन पहले ही 20 अक्तूबर से बहाल कर दिया गया है। यह ट्रेन पूर्व की समय सारणी और रूट से आवागमन करेगी।
जोधपुर से 21, 23 और 26 अक्तूबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (मरुधर) और अहमदाबाद से 21, 23, 24 व 26 अक्तूबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस अब अपने पूर्व के निर्धारित मार्ग से चलेगी।
12535/12536 लखनऊ जं.-रायपुर द्विसाप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस का अतर्रा स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव अगली सूचना तक होगा। अयोध्या-दर्शन नगर रेल खंड पर ट्रैक दोहरीकरण के चलते अजमेर-किशनगंज समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। इनमें उदयपुर सिटी-गुवाहाटी विशेष ट्रेन, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से 23 से चलेंगी।