वाराणसी-पटना पैसेंजर समेत 4 जोड़ी ट्रेनें 23 तक रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के कैंट स्टेशन से संचालित होने वाली 03289/03298 वाराणसी-पटना समेत चार जोड़ी ट्रेनों को गुरुवार से निरस्त कर दिया गया है। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 03289/03298 वाराणसी-पटना पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03649/03650 बनारस-बक्सर स्पेशल, ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस 19 से 23 अक्तूबर तक और ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस 20 से 24 अक्तूबर तक रद्द है।
जफराबाद, अयोध्या होकर जाएगी दून समेत चार ट्रेनें
जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच कॉर्ड लाइन के चलते एनआई ब्लाक है। ऐसे में लखनऊ मंडल से शुरू और गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 13009 दून एक्सप्रेस 18 से 27 अक्तूबर तक वाराणसी कैंट-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ होकर जाएगी।
12238 जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस 18, 19 और 27 अक्तूबर को लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद -वाराणसी कैंट होकर जाएगी। 14854 मरुधर एक्सप्रेस 19, 21, 23 और 26 को (वाया अयोध्या कैंट) लखनऊ -अयोध्या कैंट-जफराबाद-वाराणसी कैंट होकर जाएगी।
19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस 19, 21, 23, 24 व 26 अक्तूबर को लखनऊ -अयोध्या कैंट-जफराबाद-वाराणसी कैंट होकर चलेगी। वहीं, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर) लखनऊ -सुलतानपुर -जफराबाद -वाराणसी कैंट होकर 21, 23, 24 और 25 अक्तूबर को चलेगी।
वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी 31 अक्तूबर तक रद्द
लखनऊ मंडल के अयोध्या स्टेशन से दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 24 से 31 अक्तूबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के फेरे में बदलाव किया जा रहा है। इसमें पूर्व में निरस्त 14213 वाराणसी सिटी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस को 31 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया। जबकि 14214 बहराइच-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस एक नंबवर तक रद्द है।
जबकि 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 23 से 30 अक्तूबर तक बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते, 18103 टाटा नगर-अमृतसर एक्सप्रेस 23 से 25 अक्तूबर तक बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते जाएगी।