Today Breaking News

गाजीपुर में झमाझम बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, शहर की सड़क हुई जलमग्न

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में जहां लोग बारिश न होने से बेहाल थे, वही आज दोपहर बाद हुई झमाझम बारिस से उनके चेहरे खिले नजर आए। बारिस के चलते किसानों की उम्मीद भी बन गई है। वही बारिस ने नगरपालिका की पोल भी खोल दी। जिससे पूरे शहर में आज की बारिस का पानी जलजमाव के रूप में दिखाई पड़ा।

इस झमाझम बारिस ने लोगों का बेतहासा गर्मी से राहत दिलाई है। जिले में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है, लेकिन बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों को परेशानी भी हो रही है। आसमान में घने बादल छाए रहे।

दोपहर में हुई झमाझम बारिश के बाद शहर की तमाम सड़कें जलमग्न हो गईं और आवागमन प्रभावित रहा। शहर के महुआबाग, मिश्र बाजार, लंका, कचहरी क्षेत्र समेत तमाम प्रमुख सड़के जलमग्न हो गई। वही कोतवाली, विकास भवन समेत कई सरकारी कार्यालयो में भी जलजमाव देखने को मिला।

शनिवार दोपहर के बाद हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल दी है। शहरी क्षेत्र की जाम नालियों के चलते लगभग सभी मोहल्लो में जल जमाव की स्थिति देखने को मिली। फिलहाल बारिश होने के चलते पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे शहर वासियों ने राहत महसूस की है।

'