गाजीपुर के किसानों के लिए खुशखबरी: इन बीजों पर सरकार दे रही है 50 फीसदी की सब्सिडी, करना होगा ये काम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कृषि विभाग की ओर से किसानों को गेहूं, चना, मसूर व सरसों का बीज 50 फीसद सब्सिडी पर दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को पहले कृषि विभाग के पोर्टल पर आनलाइन पंजीकरण करना होगा।
गेहूं बीज का वितरण ब्लाक स्थित कृषि निवेश केंद्रों से हो रहा है। किसानों को पहले गेहूं का पूरा मूल्य भुगतान करना होगा। इसके बाद उनके बैंक खाते में अनुदान की राशि भेजी जाएगी। एक किसान को एक वर्ष छोड़कर इस योजना का लाभ मिलेगा।
शासन ने तेज किया बीच आवंटन का कार्य
रबी की बोआई के लिए किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है। खेत को साफ करने के साथ ही किसान खाद बीज की व्यवस्था में व्यस्त हैं। बोवाई का समय नजदीक आते ही शासन ने जिले को गेहूं का बीज आवंटन करने का काम तेज कर दिया है।
जनपद को इस बार 10 हजार 110 क्विंटल गेहूं बीज वितरित करने का लक्ष्य मिला है, जिसमें 38 सौ क्विंटल बीज प्राप्त हो गया है। उसे हर ब्लाक के गोदामों पर भेज भी दिया गया है। बिरनो ब्लाक का गोदाम जर्जर होने के चलते वहां बीज नहीं भेजा गया है। विभाग इसका कोई विकल्प तलाशने की कोशिश कर रहा है।
तीन वेरायटी के बीज उपलब्ध
सरकारी बीज गोदाम पर इस बार गेहूं बीज की तीन वेरायटी उपलब्ध है। करण वंदना, करण नरेंद्र और करण वैष्णवी। तीनों वेरायटी के प्रमाणित बीज का मूल्य 4090 रुपये प्रति क्विंटल और आधारीय बीज का मूल्य 4320 रुपये प्रति क्विंटल है। इस बार 2967 गेहूं बीज की वेरायटी नहीं आई है।
जनपद में इसका 10 वर्ष पूरा हो चुका है, जिसके चलते इस पर केवल 13 रुपये प्रति किलो ही अनुदान मिलेगा, जबकि अन्य पर 50 प्रतिशत है। हालांकि किसानों की मांग पर इसे भी उपलब्ध कराया जाएगा।
11 हजार रुपये क्विंटल है चना बीज
जनपद में चना का बीज 387 क्विंटल, मटर 121 क्विंटल, मसूर का 331 क्विंटल और सरसों का 4.70 क्विंटल बीज उपलब्ध है। चना का प्रमाणित बीज 9108 रुपये, आधारीय बीज 9670 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं मटर का प्रमाणित बीज 8415 रुपये और आधारीय बीज 8740 रुपये प्रति क्विंटल है। मसूर का प्रमाणित बीज 10989 रुपये और आधारीय 11430 रुपये प्रति क्विंटल है। वहीं सरसों का बीज 132 रुपये प्रति किलो है।