Today Breaking News

Gorakhpur To Patna Vande Bharat Train: अब गोरखपुर से बिहार तक चलेगी वंदे भारत, 4 घंटे में पूरा होगा सफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. Gorakhpur To Patna Vande Bharat Train: गोरखपुर से लखनऊ के बाद अब गोरखपुर से पटना (पाटलिपुत्र) तक वंदे भारत चलाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे का वाणिज्य विभाग तैयारी में जुट गया है। कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद परिचालन विभाग इसका टाइम टेबल बनाएगा और फिर बोर्ड में मंजूरी के लिए भेजेगा।

साल के अंत तक यह नई सेवा शुरू होगी इसके चलने से पटना तक का सफर और आसान हो जाएगा। अभी पटना के लिए दो ट्रेनें हैं जो पौने पांच घंटे तक का समय लेती हैं। वंदे भारत से महज चार घंटे में यह यात्रा हो सकेगी। एनईआर प्रशासन की कोशिश है कि इसी साल के अंत तक यह नई सेवा शुरू हो जाए। इसके साथ ही उत्तराखंड में टनकपुर-नई दिल्ली और काठगोदाम से नई दिल्ली रूट भी पर वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी है।

वंदे मेट्रो के लिए रूट सर्वे

वंदे भारत की टाइमिंग के साथ ही एनईआर के अफसर वंदे मेट्रो के लिए रूट तैयार करने में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार ये वह रूट हो सकते हैं जहां कम दूरी की इंटरसिटी चल रही है।

पटना के लिए अभी दो ट्रेन

गोरखपुर से पटना (पाटलिपुत्र) के लिए अभी दो ट्रेनें हैं। एक लखनऊ गोरखपुर-पाटलिपुत्र और दूसरी गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस। दोनों पटना तक पहुंचने में पौने पांच घंटे का समय लेती हैं।

वंदे भारत ट्रेन में स्मार्ट सिक्योरिटी

ट्रेन के सभी 16 डिब्बों में यात्रियों की पूरी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ट्रेन के आटोमेटिक दरवाजे केवल तभी खुलेंगे जब ट्रेन पूरी तरह से रुक जाएगी। ट्रेन तभी चलना शुरू करती है जब दरवाजे पूरी तरह से बंद हो जाते हैं।

वंदे भारत ट्रेन की अन्य विशेषताएं

ट्रेन के पैंट्री में भोजन और पेय पदार्थों को गर्म करने और ठंडा करने के लिए बेहतर गुणवत्ता के उपकरण भी दिए गए हैं। मोबाइल या लैपटॉप को आसानी से चार्ज करने के लिए कोच की हर सीट पर सॉकेट उपलब्ध कराए गए हैं।

'