Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में भारी उछाल, यहां देखें ताजा भाव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. शारदीय नवरात्रि के बीच सर्राफा बाजार में सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव एक दौर जारी है.यूपी के वाराणसी में गुरुवार (19 अक्टूबर) को सोने की कीमत में जबतदस्त उछाल आया.सोना 450 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी आसमानी तेजी आई है.चांदी 1000 रुपये प्रति किलो बढ़कर अब 78000 रुपये हो गई. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 19 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 450 रुपये उछलकर 54600 रुपये हो गई.इसके पहले 18 अक्टूबर को इसकी कीमत 54150 रुपये थी.वहीं 17 अक्टूबर को इसका भाव 54250 रुपये था.इसके पहले 16 अक्टूबर को इसकी कीमत 54550 रुपये थी.वहीं 15 अक्टूबर को इसका भाव 54150 रुपये था.13 और 14 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी.वहीं 12 अक्टूबर को इसका भाव 53800 रुपये था.11 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 495 रुपये बढ़कर 58010 रुपये हो गई.इसके पहले 18 अक्टूबर को इसका भाव 57515 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया की अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में पहले सोने के भाव गिरे लेकिन अब फिर उसमें तेजी देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि आगे इसके कीमतों में यूं ही उतार चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा.
चांदी 1000 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत में 1000 रुपये की तेजी आई. जिसके बाद इसका भाव 78000 रुपये हो गई.इसके पहले 18 अक्टूबर को इसकी कीमत 77000 रुपये हो गई. वहीं 17 अक्टूबर को इसका भाव 77500 रुपये था.इसके पहले 16 अक्टूबर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी.वहीं 15 अक्टूबर को इसका भाव 75500 रुपये था.13 और 14 अक्टूबर को भी इसकी यही कीमत थी.वहीं 12 अक्टूबर को इसका भाव 75000 रुपये था.