सर्राफा बाजार में मचा हाहाकार, लगातार बढ़ रही सोने की कीमत, जानें क्या हैं आज का रेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. शारदीय नवरात्रि में सोना खूब चमक रहा है. वाराणसी सर्राफा बाजार में शुक्रवार (20 अक्टूबर) को भी सोने के कीमतों में उछाल देखने को मिला है. सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में थोड़ी नरमी देखने को मिली है और यह 500 रुपये प्रति किलो टूटकर अब 77500 रुपये पर पहुंच गई है. बता दें कि सोने-चांदी की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 20 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये उछलकर 54850 रुपये हो गई है.वहीं, 19 अक्टूबर को इसका भाव 54600 रुपये था. इससे पहले 18 अक्टूबर को इसकी कीमत 54150 रुपये थी. जबकि 17 अक्टूबर को इसका भाव 54250 रुपये, तो 16 अक्टूबर को 54550 रुपये था. इसके अलावा 15 अक्टूबर को इसका भाव 54150 रुपये था.
24 कैरेट की कीमत भी बढ़ी
22 कैरेट के अलावा 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की कीमत में भी शुक्रवार उछाल देखने को मिला है. अब कीमत 275 रुपये बढ़कर 58285 रुपये हो गई है. इससे पहले 19 अक्टूबर को इसका भाव 58010 रुपये था. वाराणसी के सर्राफा कारोबारी पंकज वर्मा ने बताया कि नवरात्रि के महीने में सोने की चमक खूब बढ़ रही है. हालांकि बाजार में बढ़ती कीमतों के कारण सन्नाटा देखने को मिल रहा है.
शुक्रवार को वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 500 रुपये की टूट के साथ 77500 रुपये प्रति किलो हो गई है. जबकि 19 अक्टूबर को इसका भाव 78000 रुपये था. इससे पहले 18 अक्टूबर को इसकी कीमत 77000 रुपये थी. वहीं, 17 अक्टूबर को इसका भाव 77500 रुपये था.