Gold aur Silver Ka Rate Today: करवा चौथ से पहले सोने की कीमत में उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें आज का ताजा भाव
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. करवा चौथ से पहले सर्राफा बाजार में तेजी का दौर जारी है.यूपी के वाराणसी में गुरुवार (26 अक्टूबर) को सोने की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली. बाजार खुलने के साथ सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया. वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में 700 रुपये प्रति किलो की कमी आई है.जिसके बाद चांदी का भाव 75000 रुपये हो गया है.बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
वाराणसी के सर्राफा बाजार में 26 अक्टूबर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 56800 रुपये हो गई.वहीं 25 अक्टूबर को इसका भाव 56700 रुपये था.इसके पहले 24 अक्टूबर को इसकी कीमत 56500 रुपये थी. वहीं 23 अक्टूबर को इसका भाव 56750 रुपये था.इसके पहले 22 अक्टूबर को इसकी कीमत 55450 रुपये थी.21 अक्टूबर को भी सोने का यही भाव था.इसके पहले 20 अक्टूबर को इसकी कीमत 54850 रुपये थी.वहीं 19 अक्टूबर को इसकी कीमत 54600 रुपये थी.
ये है 24 कैरेट का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो बुधवार को इसकी कीमत 110 रुपये बढ़कर 60430 रुपये हो गई. इसके पहले 25 अक्टूबर को इसका भाव 60320 रुपये था.वाराणसी के सर्राफा कारोबारी नितिन अग्रवाल ने बताया की अक्टूबर के महीने में लगातार सोने की किमतें बढ़ रही है जो अपने आप में नया रिकॉर्ड है.बाजार के ट्रेंड को देखकर ऐसा लगता है आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में थोड़ी ओर तेजी आ सकती है.
चांदी 700 रुपये सस्ता
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 700 रुपये टूटकर 75500 रुपये गई.वहीं 25 अक्टूबर को इसका भाव 78200 रुपये था.इसके पहले 24 अक्टूबर को इसकी कीमत 78700 रुपये थी.23 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था.इसके पहले 22 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी.21 और 20 अक्टूबर को भी चांदी की भाव था.