Today Breaking News

आधी रात वीडियो कॉल पर अपने कपड़े उतारने लगी लड़की...फिर हो गया ऐसा कांड

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ में अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह ने इस बार एलएलबी के छात्र को झांसे में लेकर 77 हजार रुपये वसूल लिए। गिरोह में शामिल युवती ने इस छात्र से 30 सेकेण्ड बात की, इस दौरान ही उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर इसे ही वायरल करने की धमकी देकर उससे रुपए हड़प लिए। 

छात्र को डरा देखकर उससे और रुपयों की मांग की गई। इस बार छात्र ने बीबीडी कोतवाली में इस गिरोह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ऐसे सभी मामलों में एफआईआर दर्ज करने के अलावा कुछ नहीं कर सकी है।

बिहार के चम्पारण निवासी छात्र के मुताबिक 30 सितंबर की रात 11.30 बजे अन्जान नम्बर से उसे वीडियो कॉल आई। फोन रिसीव करने पर दूसरी तरफ एक युवती नजर आई। जिसने कॉल शुरू होते ही कपड़े हटाने शुरू कर दिए। करीब 30 सेकेंड बाद कॉल कट गई। कुछ देर बाद युवती के नम्बर से दोबारा से कॉल आई। आरोपी ने छात्र को अश्लील वीडियो रिकार्ड करने की जानकारी दी। साथ ही एक अकाउंट नम्बर देते हुए रुपये जमा करने के लिए कहा। डर के कारण छात्र ने 77 हजार रुपये बताए गए खाते में भेज दिए।

इसके बाद करीब 21 हजार रुपये और मांगे गए। मना करने पर आरोपी युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी। सेक्सटार्शन से परेशान होकर छात्र बीबीडी कोतवाली पहुंचा। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के मुताबिक रंगदारी, धमकाने और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

'