Today Breaking News

गाजीपुर में जमानियां-धरम्मरपुर पुल से युवती ने लगाई गंगा में छलांग, मल्लाहों ने बचाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां कोतवाली क्षेत्र के जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल से सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एक युवती ने गंगा में छलांग लगा दिया। आसपास मौजूद मल्लाहों ने देख लिया और काफी मशक्कत से युवती को बचा लिया।

जानकारी के अनुसार दिलदारनगर थाना क्षेत्र के करमा गांव निवासी अन्नु कुमारी (21) अपने घर से एनएच 24 सड़क को जोड़ने वाली जमानिया धरम्मरपुर सेतु पर पहुंच गई। सेतु के रेलिंग पर चढ़ कर गंगा नदी में कूद गई। आसपास के लोगों ने युवती के छलांग लगाते देख पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। 

स्थानीय लोगों ने सेतु पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस को घटना की सूचना दी। मौजूद आरक्षी नरसिंह यादव ने नदी में मौजूद मल्लाहों के सहारे युवती को बचाने के लिए चिल्लाने लगे। दो नाव से युवती को खोजने निकले मल्लाहों ने किसी तरह से युवती को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला और किनारे ले आये। जिसके बाद आरक्षी प्रिया और बिन्दु ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉ. रविरंजन ने युवती का उपचार किया। 

उन्होंने बताया कि ऊंचाई से कूदने की वजह से सदमे में है। लेकिन हालत सामान्य है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। 

हमीद सेतु से रविवार की शाम को गंगा नदी में कूदे युवक का दूसरे दिन भी कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता युवक की खोजबीन में जुटी रही। 

घटनास्थल से मिले एक वैग में भी पुलिस को पहचान सम्बन्धित कोई कागजात या मोबाइल नम्बर तक नहीं मिला है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को उसके वैग से रोडवेज का बस्ती से नौसढ (गोरखपुर) का टिकट के साथ ही कुछ कपडे, नमकीन,  ब्रश मिला था। रजागंज चौकी इंचार्ज भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।

'