Today Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर गाजीपुर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने चलाई साइकिल, दिया एकता का संदेश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन गाजीपुर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. 

पुलिस लाइन से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल चला कर राष्ट्र की एकता और अखंडता का संदेश लोगों को दिया गया। यह यात्रा पुलिस लाइन से शुरू होकर पीजी कॉलेज तिराहा होते हुए विकास भवन से सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ। 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष कोतवाली नगर तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।

'