गाजीपुर में 50 बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी हिंसा के आसार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. देवरिया जनपद के रुद्रपुर क्षेत्र के फतेहपुर गांव के लेड़हा टोला में जमीन के विवाद में हुए छह लोगों की हत्या से भी जमानियां तहसील के पुलिस-प्रशासन सबक नहीं ले रहा है।
जमानियां कोतवाली के चकमेदनी निवासी 50 खातेदारों का करीब 50 बीघा जमीन पर दबगों ने कब्जा कर रखा है। पिछले कई सालों से लोग तहसील, थानों का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन पैमाइश के बाद भी पुलिस प्रशासन दबंगों से जमीन को मुक्त नहीं करा पा रहा है।
एसडीएम के बार-बार निर्देश को जमानियां कोतवाली पुलिस नहीं मानती है। किसानों का कहना है कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कर्मचारियों की हीलाहवाली की वजह से यह विवाद किसी दिन खून खराबा करा सकता है। किसानों को अपने खेत पर जाने से भी दबंग रोक रहे हैं।
एसपी से मिलने पर नाराज कोतवाल ने किसान का कर दिया चालान
बेकाबू हो चुकी जनपद पुलिस का हाल यह है कि अगर आप किसी समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गए तो खैर नहीं है। चकमेदनी निवासी किसान विपिन बिहारी राय ने दबंगों से जमीन मुक्त कराने के लिए एसपी से मिलकर गुहार लगाई।
बकौल किसान, थाने पहुंचने पर कोतवाल ने यह कहते हुए उनका चालान कर दिया कि एसपी के यहां गए थे। इसके बाद 151 में चालान कर दिया। दूसरे पक्ष के रामअवध यादव का भी चालान किया।