Ghazipur News: वित्तीय अनियमितता में हेडमास्टर निलंबित
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले के शिक्षा क्षेत्र सादात अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरतरा के प्रधानाध्यापक मु. अशफाक द्वारा एमडीएम का कनवर्जन मनी 24440 रुपए स्वयं आहरित कर वित्तीय अनियमितता का गंभीर मामला प्रकाश में आया है।
ग्राम प्रधान की शिकायत पर जांच में वित्तीय अनियमितता का मामला सही पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर को निलंबित कर उसी विद्यालय से संबद्ध करते हुए देवकली के खंड विकास अधिकारी को मामले की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस कार्रवाई ने विभागीय कर्मियों के कान खड़े कर दिए हैं, जो पूरे दिन इस मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा करते रहे।
मामले के अनुसार सादात नगर के वार्ड दस निवासी मु. अशफाक वर्तमान समय कंपोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरतरा में हेड मास्टर हैं। उसने करीब ढाई साल पहले ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान एमडीएम संचालन हेतु एकल किए गए खाते को आज तक प्रधान के साथ संयुक्त खाता नहीं कराया था। ग्राम प्रधान ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सच निकली और हेड मास्टर अशफाक द्वारा एमडीएम के कनवर्जन मनी की राशि 24440 रुपए को चेक संख्या 12019796 के जरिए स्वयं आहरित किया जाना पाया गया।
इतना ही नहीं हेड मास्टर ने बीआरसी के निर्देशों के बावजूद खाते को प्रधान के साथ संयुक्त नहीं कराया। इस पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने हेड मास्टर को निलंबित करने का आदेश देते हुए उसे वहीं के विद्यालय से संबद्ध कर दिया है। पूरे मामले की जांच के लिए देवकली के बीईओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही दूसरी ओर बीएसए ने शिक्षा क्षेत्र सादात के दो अन्य परिषदीय विद्यालयों पर तैनात तीन शिक्षकों का अनुपस्थित तिथि का वेतन रोकने की कार्रवाई की है, जबकि एक शिक्षक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का आदेश दिया है।