Today Breaking News

गाजीपुर में फर्जी डॉक्युमेंट से प्रधानमंत्री सम्मान निधि ले रहे किसानों पर होगा ऐक्शन, 6 हजार से ज्यादा लोगों को नोटिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुरः गलत जानकारी साझा कर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों की सूची में जुड़ने वालो के खिलाफ अब सम्बंधित विभाग ऐक्शन लेगा। विभाग ने गलत तरीके से निधि का लाभ लेने वालों को नोटिस जारी किया है।

इन सबको इस योजना के तहत मिली धनराशि को नोटिस मिलने के एक महीने में जमा कराने को कहा गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने पाने के लिए किसानों ने बड़ी संख्या में आवेदन किया था।

सभी आवेदन पत्रों की सघन जांच करने के बाद विभाग को जानकारी हुई कि कुल आवेदन में से 6 हजार 270 किसान अपात्र है।गलत जानकारी देकर इस योजना से नहीं जुड़ने की हिदायत सम्बंधित विभाग ने इस योजना के प्रचार-प्रसार के क्रम में आमजन से साझा किया था।लेकिन, अब तक गलत सूचना देकर इस योजना का लाभ लेने वालों को विभाग ने अपने रेडार पर लिया है।अपात्र लोगों को नोटिस देकर उनको इस योजना से मिली धनराशि को जमा करने को कहा गया है। अपात्र लोगों से 4 करोड़ 90 लाख 25 हजार की वसूली विभाग की ओर से की जाएगी।अबतक 890 अपात्र लाभार्थियों से 37 लाख की वसूली भी की जा चुकी है। जनपद में 4 लाख 92 हजार किसान 644 किसान सम्मान निधि का लाभ पा रहे है।

अतींद्र सिंह, कृषि उपनिदेशक ने इस मामले योजना से जुड़ी जानकारी मीडिया को बताया।सिंह के अनुसार फर्जी तरीका अपनाते हुए किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले 6270 अपात्रों को कृषि विभाग ने नोटिस भेजा है।नोटिस मिलने के बाद भी धनराशि वापस करने में हीलाहवाली करने वालो के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

'