Today Breaking News

गाजीपुर में मनाई गई लालबहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी जयंती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 2 अक्‍टूबर को महात्‍मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन में इनके चित्रों का अनावरण तथा माल्यार्पण किया गया।

इसके बाद एसपी ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इनके द्वारा देश को आजादी दिलाने में दिए गए योगदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के बताए गए आदर्शों पर चलने के लिए एसपी द्वारा प्रेरित किया गया। एसपी द्वारा पुलिस लाइन में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शास्त्री नगर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण एवं दीपदान कार्यक्रम के साथ साथ विचार गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा स्थल पर दीप जलाया और फिर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 सितम्बर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से लेकर आज सोमवार 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने राष्ट्पिता महात्मा गांधी के 154 वीं तथा पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के 119 वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग नगर के आमघाट स्थित पार्क में स्थापित महात्मा गांधी के प्रतिमा तथा शास्री नगर चौक पर स्थापित लाल बहादुर शास्त्री की मुर्ति पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

'