Today Breaking News

गाजीपुर में सरकारी धन का किया जा रहा दुरुपयोग; गो संरक्षण केंद्र संचालिका समेत 2 पर FIR

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के परजीपाह गोवंश आश्रय केंद्र की संचालिका सहित दो लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। इन लोगों पर पशुओं की अधिक संख्या दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग करने के साथ सरकार को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचाने के आरोप में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एफआईआर दर्ज कराई है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि वृहद गौआश्रय केंद्र पराजीपाह का स्थलीय निरीक्षण तीन सदस्यीय समिति द्वारा 6 अक्टूबर को की। जांच में गौ संरक्षण केंद्र का संचालन स्वर्गीय सुदेश्वरी देवी मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी पराजीपाह द्वारा किया जा रहा है। जिसकी संचालक मीनू श्रीवास्तव हैं। जांच के समय संचालिका मीनू श्रीवास्तव और उनके पति मनोज श्रीवास्तव (गौ सेवक) पशु चिकित्सा अधिकारी कासिमाबाद अमित कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद के साथ कुछ ग्रामवासी उपस्थित रहे।

समिति द्वारा केंद्र पर रखी गई पंजिका का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में लाग बुक में विभिन्न तिथियों में गौ संरक्षण केंद्र पर संरक्षित पशुओं की संख्या अंकित की जाती है। समिति द्वारा 4 अक्टूबर को लाग बुक में गोवंशों की संख्या 438 अंकित किया है। समिति द्वारा मौजूद गोवंशों की गिनती कराई गई जिसमें पाया गया कि लाग बुक में अंकित 438 गौवंशो के सापेक्ष वास्तविक रूप में मात्र 245 गोवंश मौजूद मिले। समिति ने यह पाया कि प्रत्येक दिवस लाग बुक में गोवंशों की संख्या दर्ज किया जा रहा है। फर्जी संख्या के सापेक्ष शासकीय धन राशि का बेईमानी पूर्वक दुरुपयोग किए जाने के साथ आर्थिक रूप से सरकारी धन का क्षति पहुंचाया जा रहा है।

CVO की तहरीर पर FIR

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर पुलिस गौ संरक्षण केंद्र की संचालिका मीनू श्रीवास्तव और उनके पति मनोज श्रीवास्तव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

'