सपा के प्रशिक्षण-शिविर में जेब कतरों ने इंस्पेक्टर समेत दर्जनों की जेब काटी, हजारों रुपए समेत कागजात उड़ाए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ के जीआईसी मैदान में आयोजित सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सुरक्षा व्यवस्था पर जेब कतरे भारी रहे। इंस्पेक्टर समेत दर्जन भर से अधिक लोगों की जेब कट गई। जेबकतरों ने हजारों रूपए नगदी व कागजात उड़ा दिए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नगर कोतवाली के जीआईसी मैदान पर बुधवार को सपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया। पहले दिन के अलग - अलग सत्रों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के गुर सिखाए। पहले दिन के सत्र का शिवपाल यादव के सम्बोधन से समापन हुआ।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार सुबह कार्यकर्ताओं के घर जाकर मिले, उसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचे। पूरे कार्यक्रम के दौरान जेब कतरे सुरक्षा व्यवस्था पर भारी रहे। शहर के सपा नेता पूर्व नपा अध्यक्ष प्रत्याशी संतोष यादव के यहां अखिलेश यादव पहुंचे। वहां कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई। दिल्ली से आये सपा नेता राम मूरत यादव समेत पत्रकार की जेब कट गई। पर्स में रखे हजारों रुपए व जरूरी कागजात उड़ा दिए।
इनकी कटी जेब
इसके बाद जीआईसी में कार्यक्रम स्थल में मुख्य मंच के बगल इंस्पेक्टर की ही जेब कट गई। इसके अलावा सपा नेता डा. महमूद हसन कटरा मेदनीगंज, सपा नेता सोना गुप्ता गाजी चौराहा, संजय यादव पूरे अंती, लक्ष्मी रमन पासी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सपा समेत दर्जभर से अधिक के जेब कट गए। जेबकतरों ने हजारों रुपये, कागजात उड़ा दिए। तहरीर मिलने के बाद पुलिस जेबकतरों की तलाश में जुट गई है।