Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का प्रदर्शन, ब्लाक परिसर में की नारेबाजी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की कासिमाबाद विकासखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव के ग्रामीणों ने नाली व सड़क को क्षतिग्रस्त कर अवैध के विरोध में ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंप कर वर्षों से चले आ रहे सड़क और नाली को सुचारू से संचालित करने की मांग की है। विकासखंड सलेमपुर गांव के ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों लोगों ने ग्राम सभा में सड़क और नाली को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग की।

क्षतिग्रस्त कर अपनी तरफ से अवैध निर्माण कर लिया गया

ग्रामीणों ने बताया कि सलेमपुर गांव में प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सटे संपर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2005 में जवाहर रोजगार योजना के तहत ग्राम प्रधान के द्वारा 300 मीटर का खड़ंजा और नाली का निर्माण कराया गया था। जिसकी मरम्मत वर्ष 2015-2016 में तत्कालीन ग्राम प्रधान द्वारा अपने निधि से कराया गया था। परंतु वर्तमान में एक परिवार द्वारा वर्षों से चले आ रहे नाली और सड़क को क्षतिग्रस्त कर अपनी तरफ से अवैध निर्माण कर लिया गया है।

रुकावट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की

यही नहीं सड़क को उखाड़ कर अवैध अतिक्रमण कर खड़ंजे पर नाली का निर्माण कराने की फिराक में है। सड़क पर गड्ढा खोद दिए हैं। जिससे ग्राम वासियों का आगमन बाधित हो गया है। सड़क और नाली क्षतिग्रस्त के मामले को लेकर ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सरकारी कार्य में बाधा और वर्षों से चले आ रहे नाली को सुचारू से संचालित करने की मांग करते हुए सरकारी कार्य में रुकावट करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

जांच कर रिपोर्ट मिलने के बाद कार्य किया जाएगा

प्रदर्शन करने वाले लोगों में ग्राम प्रधान हरिराम खरवार, उमेश कुमार हीरामन, प्रमिला देवी, निर्मला देवी, प्रभावती देवी, उषा देवी, चंद्रावती देवी, दुर्गावती देवंती, बसंती और लीला सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही। इस संदर्भ में कासिमाबाद खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद ने बताया कि सर्वप्रथम काम को बंद करा दिया गया है। एडीओ पंचायत द्वारा मौके की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट मिलने के बाद कार्य किया जाएगा।

 
 '