Today Breaking News

गाजीपुर में सौतेली मां के साथ रहने वाली दो सगी बहनों की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सेमरौल गांव में 24 घंटे के अंदर सौतेली मां के साथ रहने वाली दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण साफ नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक, बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। ग्रामीणों ने दोनों बहनों के मौत के कारण विषाक्त के सेवन की आशंका जताई थी। 

सादात थाना क्षेत्र के सेमरौल निवासी संजय यादव ने तीन शादियां की है। मिर्जापुर सरैयां निवासी पहली पत्नी शांति यादव से दो पुत्री सिमरन (19) और सुहाना (17) और एक पुत्र अनिकेत (11) हैं। शादी के कुछ वर्षों बाद पत्नी बच्चों को छोड़कर मायके चली गई। कुछ दिनों बाद संजय की दूसरी शादी जौनपुर में हुई। दूसरी पत्नी के जाने के बाद तीसरी शादी हुई। 

संजय यादव मुंबई में रहकर फिल्मसिटी में काम करते हैं। उनका छोटा भाई अरविंद और पिता रामनरेश यादव भी मुंबई में ही रहते हैं। जबकि पहली पत्नी की दोनों पुत्रियां और एक पुत्र गांव स्थित घर पर रहते हैं। बीते आठ अक्तूबर को सिमरन (19) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मुखाग्नि छोटे भाई ने दी।

अगले दिन क्रिया कर्म से जुड़े कार्यक्रम के दौरान छोटी बहन सुहाना को उसकी सौतेली मां ने किसी बात पर डांट दिया। इसके कुछ ही घंटे बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सुहाना की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी। अब पुलिस को बिसरा जांच की रिपोर्ट का इंतजार है।  ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों बहनं की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई है। 

'