13 दिन बाद सऊदी अरब से आया शव, गाजीपुर में गंगा तट पर हुआ अंतिम संस्कार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना के रानीपुर थाना अंतर्गत नगपुर गांव में सऊदी अरब से एक युवक का शव 13 दिनों बाद घर आया। शव पहुंचते ही परिजन विलाप करने लगे और ग्रामवासियों की भींड लग गई। नगपुर ग्राम निवासी स्कंद मौर्य (52) वर्ष विगत कुछ वर्षों से सऊदी अरब में रहकर एक निजी कंपनी में काम करते थे। जहां 9 अक्तूबर को तबीयत खराब होने पर उनकी मृत्यु हो गई।
13 दिनों बाद लखनऊ एयरपोर्ट से एंबुलेंस द्वारा मृतक स्कंद मौर्य का पार्थिव शरीर गांव लाया गया। गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही पत्नी उषा देवी, भाई विजय मौर्य, पुत्र राम सिंगार मौर्य, पुत्री गायत्री, रागिनी एवं चांदनी मौर्या का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
स्कंद स्कंद मौर्य की दो बेटियों की शादी हो गई है। जबकि एक बेटा और बेटी की शादी करनी थी। उन्हीं जिम्मेदारियां के निर्वहन स्वरूप वह कुछ बीमार होते हुए भी मजबूरी में विदेश में रहकर रोजी-रोटी के लिए लगे हुए थे, लेकिन उनके बेटे-बेटी की शादी के अरमान धरे के धरे रह गए और उनके परिजनों को उनके अंतिम दर्शन करने के लिए भी 13 दिन का लंबा इंतजार करना पड़ा। देर शाम गाजीपुर के गंगा तट पर पुत्र राम सिंगार ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार संपन्न किया।