Today Breaking News

गाजीपुर में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगा टैबलेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में काफी इंतजार के बाद परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को टैबलेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत ऑर्डर के आधार पर आपूर्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

पहले चरण में जिले के नगर क्षेत्र सहित 17 ब्लाकों के 1810 परिषदीय विद्यालयों के 3696 शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। जिला मुख्यालयों पर टैबलेट के स्टोर की व्यवस्था और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे का भी प्रबंध किया जाएगा।जिले में 2269 परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय संचालित हैं। 

टैबलेट का प्रयोग शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति संग छात्र-छात्राओं के डाटा फीडिंग, एमडीएम, शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा आदि को बढा़वा देने में भी होगा। इसकी जानकारी प्रशिक्षण में प्रदान की जाएगी। इसके बाद कक्षा कक्ष शिक्षण में भी इसकी मदद ली जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं को भी फायदा मिलेगा। 

जिला मुख्यालय पर आपूर्ति के बाद कई स्कूलों को दो तो कुछ स्कूलों को एक टैबलेट दिया जाएगा। यह सूची छात्र संख्या आदि मानकों के आधार पर तैयार की जा रही है। जिन स्कूलों को दो टेबलेट मिलेगा, वहां एक प्रधानाध्यापक को और दूसरा स्कूल के वरिष्ठ सहायक अध्यापक को दिया जाएगा। 

जिन स्कूलों को एक टैबलेट मिलेगा, उसे प्रधानाध्यापक को सौंपा जाएगा। टैबलेट की आपूर्ति होने के बाद इनका सत्यापन होगा और फिर स्कूलों को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके प्रयोग को लेकर अधिकारियों से लेकर शिक्षकों तक को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

'