Today Breaking News

Ghazipur News: डीआरएम ने नवनिर्मित सोनवल रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्व मध्य रेलवे दानापुर के रेल प्रबंधक( डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ताड़ीघाट- मऊ रेल परियोजना के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद शनिवार को दोपहर बाद टीम के साथ स्पेशल गरूण सैलून से सोनवल स्थित नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पहुंचे। प्लेटफार्म का निरीक्षण करने के बाद पैनल कक्ष और ट्रेन संचालन के लिए लगाए गए वीडीयू यूनिट आदि को देखा।

इस दौरान उन्होंने पैनल कक्ष में एसी लगाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे परिसर का पैदल ही मुआयना किया। जहां अभी तक सर्कुलेटिंग एरिया, वाउंड्रीवाल, प्लेटफार्म की ढलाई, एफओबी की फिनिशिंग, पेयजल प्वाइंट, शौचालय, यूनिरल बूथ स्टेशन तक आने वाले मार्ग आदि का काम अभी तक अधूरा पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे जल्द पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

इस दौरान उनके सख्त तेवरों के चलते मातहत सहित कार्यदायी संस्था के लोग सहमे रहे। इस दौरान डीआरएम ने निकट भविष्य में नये रूट पर ट्रेन संचालन की उम्मीद को देखते हुए निर्देशित किया कि दिलदारनगर व सोनवल के बीच जो भी काम शेष बचे हुए हैं, उसे जल्द पूरा कर लिया जाए। नियमित ट्रेन संचालन शुरू होने पर किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके बाद डीआरएम सड़क मार्ग से पूरे परियोजना का निरीक्षण करते हुए घाट स्थित आरवीएनएल के गेस्ट हाइस पहुंचे।

जहां उन्होंने कांफ्रेंस हाल में प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरे परियोजना की डिजाइन का निरीक्षण किया। इसके बाद सड़क मार्ग से ही भदौरा स्टेशन पहुंचे। वहां से गरूण स्पेशल वैगन से दानापुर के लिए निकल पड़े। इसके पूर्व डीआरएम दिलदारनगर से सोनवल आते समय बीच में कई जगहों पर रूककर ब्रांच लाइन का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर जीपीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, आरवीएनएल के मैनेजर पीके सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त दानापुर सैयद निहाल हसन, दिलदारनगर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बालगंगाधर ,डिप्टी मैनेजर रितेश कुमार सिंह, सीनियर डीओएम प्रभाष राघव, सिनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र आदि मौजूद रहे।

दिलदारनगर स्टेशन पर निर्माण कार्यों को देखा

रेल मंडल प्रबंधक दानापुर जयंत चौधरी दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों को देखा। साथ ही दिशा- निर्देश भी दिया। दिलदारनगर रेलवे रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कामों को नजदीक से देखा और उन्होंने निर्देश दिया कि दिलदारनगर बड़ी नहर रेलवे क्रॉसिंग से एक साइड से सीसी बैरिकेडिंग का कार्य करते हुए वहीं से दो रेल लाइन रेलवे स्टेशन तक लाते हुए 600 मीटर के दो नए प्लेटफार्म का कार्य तीन दिन के अंदर शुरू कर दें।

'