Today Breaking News

गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चला-स्वच्छता अभियान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के एक दिन पुर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में नगर मंडल तथा भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित सरयू पांडेय पार्क पहुंच कर उनकी प्रतिमा एवं चबुतरे की धुलाई, पोछाई कर पार्क मे पड़े कचरे को झाड़ू लगाकर साफ किया।

जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि 15अगस्त 2014 को लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया गया स्वच्छता संदेश आज जनांदोलन बन चुका है और व्यक्ति के अंदर स्वच्छता के प्रति संवेदना जागृत हुई है।

लोकसभा संयोजक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि स्वच्छता अभियान के आज विशेष अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों के प्रति जन जन मे फैली भावना देश के विकास और समृद्धि को नया आयाम दिया है।

भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बरहट प्राथमिक विद्यालय तथा दुर्गा मंदिर पर झाड़ू, पोछा लगाकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पुरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक है। स्वच्छता अभियान में ओमकार सिंह, जगदीश सिंह, प्रदीप सिंह सहित ग्रामीणों ने बढ चढकर भाग लिया।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मनाने को लेकर आज एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु शाह फैज़ पब्लिक स्कूल द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा'अभियान की शुरुआत की गयी। इस अभियान में कक्षा 11वी के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। अभियान की शुरुआत जागरूकता रैली से हुई जिसमे बच्चे 'गाँधी जी का यही सन्देश , स्वच्छ हो हमारा भारत देश' के नारे लगाते हुए ददरीघाट पहुंचे व वहां की सफाई की।

'