Today Breaking News

गाजीपुर में मानक विहीन मरम्मत किए जाने से सड़के गड्ढों में तब्दील

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में काफी लंबे समय से शहर की तमाम सड़कों की खुदाई कर सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। यह कार्य प्रमुख सड़कों के अलावा मोहल्लों की आम गलियों में भी जारी है। ऐसे में सीवरेज पाइपलाइन के लिए सड़क की खुदाई करने के बाद मानक विहीन मरम्मत किए जाने से सड़के गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं बारिश होते ही सड़कों में गड्ढे और जल जमाव की स्थिति बन जाती है। ऐसे में शहर वासियों ने अफसरों से सड़कों के दुरुस्तीकरण की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय निवासी ने बताया कि सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों की खुदाई की गई। पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत मानक विहीन किए जाने से बारिश होते ही सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। गड्ढायुक्त इन सड़कों से आवागमन मुश्किल बना हुआ है। ऐसे में जिला प्रशासन को जांच करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए।

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए इस कार्य की समीक्षा की गई है। बारिश के कारण सड़कों में बने गड्ढों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

'