Today Breaking News

यात्री कृपया ध्यान दें! इन ट्रेनों की टाइमिंग में आज से हुआ बदलाव, जारी हुई नई समय सारणी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि 1 अक्टूबर से यहां से गुजरने वाली 43 ट्रेनों की समय सूची में परिवर्तन किया गया है। सीपीआर पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिन यात्रियों को यात्रा करनी है वह 1 अक्टूबर से ट्रेनों की समय सारिणी को जांच लें नई समय सारणी जारी कर दी गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे और गोरखपुर से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें क्योंकि 1 अक्टूबर से 43 प्रमुख ट्रेनों की समय सूची में 5 से 20 मिनट का परिवर्तन किया गया है। पिछले दिनों इलेक्ट्रिकरण और दोहरी एवं तहरीकरण के कार्य परियोजना का काम पूरी तरह संपन्न हो चुका है।

इन परियोजनाओं के पूरा होने के बाद से यात्रियों को ट्रेनों से यात्रा करने में पूर्व की अपेक्षा अब ज्यादा सुविधा प्राप्त हो सकेगी। यात्री समय से अपने गंतव्य तक आ जा सकेंगे। क्योंकि विद्युतीकरण और दोहरी एवं तिहरीकरण के बाद से ट्रेनों की गति और संचालन में सुधार आएगा जिसका लाभ यात्रियों को मिल सकेगा। इसके साथ ही 1 अक्टूबर से 43 प्रमुख ट्रेनो की समय सूची में भी परिवर्तन किया गया है।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से गुजरने वाली 43 प्रमुख ट्रेनों की समय सूची में परिवर्तन हुआ है यह समय सूची 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी यात्रियों से अपील है कि वह अपनी यात्रा के शुरुआत करने से पहले समय साड़ी जरूर चेक कर लें समय साड़ी जारी कर दी गई है।

वहीं उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण दोहरी और तहरीकरण के बाद स्कूल 110 ट्रेनों की गति और समय में सुधार आएगा जिसका सीधा लाभ यात्रियों को मिल सकेगा और उनके समय की बचत हो सकेगी। हम यात्रियों की सुविधा और सुरक्षित यात्रा का समय-समय पर ध्यान देते रहते हैं इसी कड़ी में सारी कार्य परियोजनाओं पर काम संपन्न किया गया है।

1 अक्टूबर से जिन प्रमुख ट्रेनों के समय संचालन में परिवर्तन किया गया है उनमें से कुछ प्रमुख ट्रेनें निम्न है। गोमती नगर= छपरा अब 5:30 पर चलकर अगले दिन छपरा 8:45 पर पहुंचेगी, गोरखपुर बहराइच एक्सप्रेस 5.40 की बजाय 5.45 पर छूटेगी, गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 6.25 के बजाय 6:40 पर छूटेगी, गोंडा पैसेंजर अब 6:00 बजे की बजाय 6:15 पर चलेगी, अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस अब 12:05 के बजाय 12:10 पर पहुंचेगी।

वहीं उसके छूटने का समय 12.20 का होगा। ग्वालियर= बरौनी अब दो बजे की बजाय 2:20 पर गोरखपुर आएगी और उसके छूटने का समय 2:30 होगा, दिल्ली कटिहार एक्सप्रेस अब 6:10 की जगह 6.20 पर गोरखपुर स्टेशन पर आएगी और 6:30 पर इसके छूटने का समय होगा। वही हमसफर ट्रेन के गोरखपुर से छूटने का समय 6:50 की जगह 7.05 होगा। गोरखपुर नौतनवा एक्सप्रेस अब 6:15 की बाजार 6.25 पर गोरखपुर से रवाना होगी।

'