Today Breaking News

गाजीपुर में 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' के तहत शहर-गांवों में लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी गांवों कस्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने और वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका किसी से छिपी नहीं है। अब तो अधिकांश घटनाओं का पर्दाफाश सीसीटीवी फुटेज से ही हो रहा है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जनपद के सभी थानों, शहर के प्रमुख स्थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया है।

पिछले काफी दिनों से पुलिस शासन के निर्देशों के तहत ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान को लेकर सक्रिय है। खुद पुलिस अधीक्षक विभिन्न थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त करते हुए ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाएं गए सीसीटीवी कैमरों का जायजा ले चुके हैं। शहर के विभिन्न चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। वहीं तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पूरे जनपद को सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित किया जाना है। जिससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी थानों पर कम से कम पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पूरे जनपद में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत 8000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे तमाम आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सहायक साबित होंगे।

'