गाजीपुर में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट में पांच पर केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को रामलीला देख कर घर जा रही युवती के साथ गांव के ही युवक रास्ते में छेड़खानी करने लगे। शिकायत करने जब युवती के स्वजन युवकों के घर पहुंचे तो उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक युवती गांव से रामलीला देखकर घर आ रही थी तभी अचानक पीछे से युवक चन्द्रकेतु उर्फ (लाली) चौहान ने उसका हाथ पकड़ लिया। विरोध करने पर युवक जबरदस्ती करने लगा तो स्वजन को सूचना दी। स्वजन पहुंच गए तो विपक्षियों ने मारपीट कर रविकुमार, बृजलाल साह को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घर पहुंचने के बाद छत से पत्थरबाजी करने लगे। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो मारपीट करने वाले युवक भाग गए थे। उपनिरीक्षक रविंशु पांडेय ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर चंद्रकेतु उर्फ लाली चौहान, कन्हैया चौहान, प्रभु नारायण,राघवेंद्र व छोटी चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की कारवाई की जा रही है।