Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में हत्या की घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने बंद रखी दुकान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बीते शुक्रवार की शाम खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास गोली मारकर की गई दुकानदार की हत्या से नाराज व्यापारियों ने शुक्रवार को सिधौना बाजार में शोक सभा का आयोजन कर, अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा। इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग किया। चेतावनी दिया कि अगर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो व्यापारी धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम को सिधौना बाजार में सहज जन सेवा केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान संचालक स्वतंत्र भारतीय (26) की गोली मारकर रामपुर गांव के पास बाइक सवार 3 अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तीन टीमों का गठन करते हुए, अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था।

आक्रोशित व्यापारियों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

उपरोक्त घटना से आक्रोशित सिधाैना बाजार के व्यापारियों ने शनिवार की सुबह मृतक दुकानदार स्वतंत्र भारतीय की दुकान के बाहर उसकी फोटो रखकर, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जहां बाजार के सभी व्यापारियों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घटना में शामिल अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग किया। घटना से आकर्षित व्यापारियों ने खानपुर पुलिस प्रशासन को कोसते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा। इसके साथ ही व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दिया कि अगर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

मृतक के ससुराल से जुड़े हैं हत्या के तार

वहीं घटना के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई पुलिस टीमों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम क्षेत्र में जगह-जगह दबिश देती रहीं। इस दौरान पुलिस की टीमों ने मृतक स्वतंत्र भारती के ससुराल सैदपुर के होलीपुर गांव में भी कई स्थानों पर छापेमारी किया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना के तार हो ना हो मृतक के ससुराल से जुड़े हैं। खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस कई एंगलों पर जांच कर रही है। हमारे हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। जिसपर काम किया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

'