Today Breaking News

सामने से तेज गति से आई बाइक, घबराकर सड़क पर स्कूटी से गिरे प्रधानाचार्य, मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. आगे निकलने की होड़ और तेज गति से दो पहिया वाहन चलाना सामने से आने वाले वाहन चालकों के लिए जानलेवा बन रहा है। ऐसा ही शनिवार की देर शाम रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर बाजार में देखने को मिला। जहां स्कूटी से मऊ की तरफ जा रहे एक अधेड़ सामने से बिना किसी संकेत के आगे निकलने की होड़ में तेज गती से आ रही बाइक के चलते घबराकर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठने के चलते गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 

जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक वाराणसी जिले के निवासी थे, वर्तमान में वह कुशीनगर जिले में एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मृतक की पहचान वाराणसी जिले धौरहरा निवासी रामनारायण मिश्रा (50) पुत्र शिव पूजन मिश्रा के रूप में हुई। मृतक कु्शीनगर जिले के कसया स्थित किसान इंटर काॅलेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह मऊ में किसी कार्यक्रम मेंं शामिल होने के लिए स्कूटी से आ रहे थे। 

जहां रामपुर थाना क्षेत्र के मर्यादपुर बाजार के पास पहुंचे थे कि मधुबन की तरफ से बेल्थरारोड की ओर जा रहे बाइक चालक के तेज गती से पास से गुजरने के चलते रामनरायण मिश्रा घबरा कर स्कूटी सहित नीचे आ गिरे, जिससे सिर में उन्हें गंभीर चोट लगी है। उधर हादसे की सूचना मिलने पर रामपुर एसओ गंगासागर मिश्रा पहुंचे और घायल को फतेहपुर मंडाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया,यहां कुछ देर बाद प्रधानाचार्य की मौत हो गई। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। एसओ गंगासागर मिश्रा ने बताया कि पहले टक्कर से सड़क हादसे की जानकारी मिली, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दूसरा मामला सामने आया।यहां देखा कि सामने से तेज गती से आ रही बाइक के चलते मृतक घबराकर अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित नीचे आ गिरे, जहां सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।

'