ग़ाज़ीपुर एसपी ने चौकी प्रभारी समेत 72 SI को किया इधर से उधर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए डिविजन में तीन साल पूरे कर चुके 72 सब इंस्पेक्टरों को एसपी ओमवीर सिंह ने इधर से उधर किया है।
इसमें 29 चौकी इंचार्ज भी है जिनका ट्रांसफर किया गया है। इसमें शिवपूजन बिंद को चौकी प्रभारी देवल, कौशलेश कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी गोरारी, जय प्रकाश सिंह को चौकी प्रभारी रजादी हाइवे, श्वेता कुमारी को चौकी प्रभारी भड़सर, पल्लवी को रिपोर्टिंग चौकी कासिमाबाद भेजा गया है।