Today Breaking News

21 ट्रेनों को मिला नया स्टापेज, 6 का रोटेशन प्रभावित, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर से बनकर और गोरखपुर के रास्ते चलने वाली 21 ट्रेनों का नया स्टापेज दिया गया है। वहीं छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमाडलिंग के चलते लिए गए ब्लॉक की वजह से 6 ट्रेनों को कैंसिल, रि-शिड्यूल, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और समय नियंत्रण कर चलाया जाएगा।

अब डालिए ट्रेनों के शेड्यूल पर नजर...

• 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से भट्टू स्टेशन पर 10.13 बजे पहुँचकर 10.15 बजे छूटेगी और बठिण्डा से चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से भट्टू स्टेशन पर 15.51 बजे पहुँचकर 15.53 बजे छूटेगी।

• 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर 8.53 बजे पहुंचकर 8.55 बजे छूटेगी। इसी तरह 11072 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से बांदकपुर स्टेशन पर 1.42 बजे पहुंचकर 1.44 बजे छूटेगी।

• ग्वालियर से 14 अक्टूबर से चलने वाली 11123 ग्वालियर- बरौनी एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 4.13 बजे पहुंचकर 4.15 बजे छूटेगी।

• बरौनी से 14 अक्टूबर से चलने वाली 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस भाटपार रानी स्टेशन पर 2.18 बजे पहुंचकर 2.20 बजे छूटेगी।

• लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12 अक्टूबर से चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 18.05 बजे पहुंचकर 18.07 बजे छूटेगी।

• छपरा से 12 अक्टूबर से चलने वाली 11060 छपरा- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 8.12 बजे पहुंचकर 8.14 बजे छूटेगी।

• दुर्ग से 11 अक्टूबर से चलने वाली 18201 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 17.08 बजे पहुंचकर 17.10 बजे छूटेगी।

• नौतनवा से 13 अक्टूबर से चलने वाली 18202 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर 15.12 बजे पहुंचकर 15.14 बजे छूटेगी।

• लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 अक्टूबर से चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 23.46 बजे पहुंचकर 23.48 बजे छूटेगी।

• गोरखपुर से 13 अक्टूबर से चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

• पुणे से 12 अक्टूबर से चलने वाली 11037 पुणे- गोरखपुर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 22.15 बजे पहुंचकर 22.17 बजे छूटेगी।

• गोरखपुर से 14 अक्टूबर से चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर 18.01 बजे पहुंचकर 18.03 बजे छूटेगी।

• अहमदाबाद से 14 अक्टूबर से चलने वाली 19489 अहमदाबाद- गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 15.52 बजे पहुंचकर 15.54 बजे छूटेगी।

• गोरखपुर से 15 अक्टूबर से चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी स्टेशन पर 22.54 बजे पहुंचकर 22.56 बजे छूटेगी।

• गोमतीनगर से 9 अक्टूबर से चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 00.28 बजे पहुंचकर 00.30 बजे छूटेगी।

• छपरा कचहरी से 9 अक्टूबर से चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस पिपराइच स्टेशन पर 3.15 बजे पहुंचकर 3.17 बजे छूटेगी।

• गोरखपुर से 8 अक्टूबर से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस पीपीगंज स्टेशन पर 4.14 बजे पहुंचकर 4.15 बजे छूटेगी और कैम्पियरगंज स्टेशन पर 4.27 बजे पहुंचकर 4.28 बजे छूटेगी।

• ऐशबाग से 8 अक्टूबर से चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस पीपीगंज स्टेशन पर 22.59 बजे पहुंचकर 23.00 बजे छूटेगी और कैम्पियरगंज स्टेशन पर 22.40 बजे पहुंचकर 22.41 बजे छूटेगी।

• ग्वालियर से 8 अक्टूबर से चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सहजनवा स्टेशन पर 1.43 बजे पहुंचकर 1.45 बजे छूटेगी।

यह ट्रेन कैंसिल रहेगी

• 15105/15106 छपरा-नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 6 से 28 अक्टूबर तक कैंसिल रहेगी।

ये ट्रेनें रि-शिड्यूल होकर चलेंगी

• 05145 छपरा-सीवान स्पेशल ट्रेन ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।

• 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ब्लाक अवधि में छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी ।

इन ट्रेनों का होगा शार्ट ओरिजिनेशन-शार्ट टर्मिनेशन

• 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 अक्टूबर को सीवान से चलाई जायेगी और यह ट्रेन छपरा-सीवान के बीच कैंसिल रहेगी वहीं 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

• 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26 और 29 अक्टूबर को सीवान से चलाई जायेगी और यह ट्रेन छपरा-सीवान के बीच कैंसिल रहेगी वहीं 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा तक चलाई जायेगी।

• 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ब्लाक पीरियड में रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

'