3 साल में 100 फीसदी बिजली कटौती मुक्त क्षेत्र होंगे पूर्वांचल के 21 जिले
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिजली कटौती और ओवरलोडिंग की समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। इसके लिए पूर्वांचल डिस्काॅम ने 13 हजार 568 करोड़ रुपये की वृहद कार्ययोजना तैयार की है। योजना के क्रियान्वयन के बाद पूर्वांचल डिस्कॉम अगले तीन वर्षों में 100 फीसदी कटौती मुक्त क्षेत्र होगा। पूर्वांचल डिस्कॉम के 21 जिलों में न तो अनावश्यक कटौती होगी और न ही लो वोल्टेज की समस्या आएगी। आधुनिकीकरण के प्रस्ताव पर मुहर लगते ही काम शुरू होगा।
योजना के अनुसार पूर्वांचल में 236 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। 20 वर्ष से अधिक पुराने 33 और 11 केवीए की लाइनों के कंडक्टर बदले जाएंगे। 335 ओवरलोडेड उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि होगी। 33 और 11 केवीए का लाइनों का आवश्यकतानुसार विभाजन किया जाएगा। इसके लिए नई लाइनें बनाई जाएंगी।
21 जिलों में 41 हजार नए ट्रांसफार्मर लगेंगे। यही नहीं पूर्वांचल डिस्कॉम अपनी पूरी संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग करेगा। गर्मी के दिनों में बढ़ने वाली ओवरलोडिंग समस्या को खत्म करने के लिए कैपेसिटर बैंक लगाए जाएंगे। इस महीने ही इस वृहद आधुनिकीकरण प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी।
लगेंगे ऑटोमेटिक कंट्रोलिंग सिस्टम
पूर्वांचल डिस्कॉम के आधुनिकीकरण प्रस्ताव के अनुसार वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह ऑटोमेटिक किया जाएगा। इसके लिए स्काडा ऑटोमेशन सिस्टम लगाए जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि इन जिलों के उपकेंद्रों में किसी भी एक लाइन के बंद होते ही दूसरी लाइन अपने आप जुड़ जाएगी। मुख्यालय में बैठकर रिमोट के माध्यम से इसी कंट्रोलिंग की जा सकेगी।
उपकेंद्रों और ट्रांसफार्मरों पर लगेंगे सुरक्षा कवच
मौजूदा समय में किसी भी उपकेंद्र या ट्रांसफार्मर पर सुरक्षा कवच नहीं हैं। इसलिए कोई प्राकृतिक आपदा हो या कोई घटना, ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। इससे घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। नई व्यवस्था में सुरक्षा कवच घरों में लगने वाले एमसीबी की तर्ज पर काम करेंगे। किसी भी घटना पर पहले सुरक्षा कवच रूपी एमसीबी गिर जाएगी। इससे ट्रांसफार्मरों को बचाया जा सकेगा। 100 केवीए या उससे अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों पर भी सुरक्षा कवच लगाए जाएंगे।
पूर्वांचल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हर हाल में ठीक करने के लिए बिजली निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में पूर्वांचल डिस्कॉम क्षेत्र कटौती मुक्त क्षेत्र होगा। इसके लिए आधुनिकीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। - चंद्रजीत कुमार, मुख्य अभियंता, योजना