Today Breaking News

मऊ में डीएम को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, ज्योति यादव की फेक आईडी बनाकर दी थी धमकी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जनपद में घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान 4 सितम्बर को डीएम के सोशल मीडिया के X अकाउंट पर धमकी देने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था जिसमें एक युवक ने डीएम मऊ के X पर ज्योती यादव नाम की फेक अकाउंट के माध्यम से धमकी दिया था कि जब सपा की सरकार बनेगी तो डीएम मऊ को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। जिसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस विभाग ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। जिसमें थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि घोसी उपचुनाव के दौरान जिलाधिकारी के ट्विटर हैंडल पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि अभियुक्त के खिलाफ घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान दिनांक 04.09.2023 को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्वीटर पर एक प्रकरण प्राप्त हुआ था, जिसमें ज्योति यादव नाम के ट्वीटर आइडी से जिलाधिकारी जनपद मऊ को धमकी दिया गया था।

प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 329/23 धारा 506, 507, 171एफ, 171जी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा प्रकरण की जांच एवं कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम को निर्देशित किया गया। विवेचना तथा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त आइडी रिंकू यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली मूल निवासी ग्राम बसरतिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली द्वारा चलाया जा रहा है। अभियुक्त रिंकू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसी के साथ ही विधिक कार्रवाई भी की जा रही है।

'