गाजीपुर में बस की टक्कर से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद थाना क्षेत्र में बस की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे गुस्साए लोगों ने मामले में उचित कार्रवाई और मुआवजे की मांग उठाई। चक्का जाम की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया।
वहीं, थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के डोडसर गांव निवासी सोनमती (56) सत्संग में शामिल होने वेद बिहारी पोखरा गई हुई थीं। वहां से शाम को लौटते वक्त गाजीपुर-रसड़ा मुख्य मार्ग पर बस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस ने समझाकर कराया शांत
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। इस दौरान लगभग 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक आवागमन बाधित रहा। प्रदर्शन समाप्त कराए जाने के बाद पुलिस शव को थाने लेकर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई शुरू की। एसआई मकसूदन मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।