गाजीपुर में प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के बाद माँ की मौत, FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक निजी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही के चलते प्रसव उपरांत महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान ऑपरेशन के बाद हालत बिगड़ गई। विवाहिता की मऊ जाते समय मौत हो गई। परिजन अस्पताल के सामने शव को रखकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले लाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वरेसर थाना क्षेत्र के सागा पाली मुरार सिंह गांव निवासी अफरोज अंसारी की पत्नी तजबुन (25) गर्भवती थी। परिजनों ने बताया कि बरेसर चट्टी पर एक निजी अस्पताल संचालिका बिंदु यादव ने कासिमाबाद यूसुफपुर रोड स्थित विकास हॉस्पिटल पर डिलीवरी करने के लिए भेजा। वहां पहुंचने पर निजी अस्पताल में तजबुन का ऑपरेशन कर दिया गया। जिस दौरान बच्चा हुआ।
बताया गया कि तजबुन को खून की कमी हो गई है। हालत खराब होने पर अस्पताल संचालक के द्वारा मऊ रेफर कर दिया गया। परिजन अभी विवाहिता को मऊ लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह मामला देख संचालक मौके से फरार हो गया।
विवाहिता की मौत से आहत परिजन शव को लेकर देर रात पुनः कासिमाबाद स्थित निजी अस्पताल पर पहुंचे और शव को रखकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लाई।
वहां ग्रामीण निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। साथ ही अस्पताल फर्जी होने का आरोप भी लगाया। कासिमाबाद अति निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।