गाजीपुर में रेलवे फाटक बंद करते समय अचानक टूट कर गिरा बूम, मची अफरा-तफरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय दानापुर रेलखंड के उसियां खास हाल्ट का समपार फाटक पर उस वक्त अफ़रा-तफरी फैल गई। जब फाटक का बूम गेट बंद करते समय टूटकर अचानक गिर गया। यह संयोग रहा कि वहां पर मौजूद वाहन चालक खतरे को भापते हुए दूर हट गए, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया खास हाल्ट रेलवे फाटक का बूम रविवार को ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन के द्वारा बन्द किया जा रहा था। तभी अप लाइन साइड का बूम तेज आवाज के साथ टूटकर नीचे गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को दी
गेटमैन उमा राम ने बताया कि हमेशा अप साइड का ही बूम टूटकर गिरता है। गेटमैन ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और रेलवे कंट्रोल को दी। इस दौरान स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेनों को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। क्षेत्रीय लोगों एवं रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से बूम को पूरी मजबूती से बनाने की मांग की है। बताया कि इस तरह की लापरवाही में किसी की जान भी जा सकती है।