Today Breaking News

अचानक मौसम ने लिया करवट, तेज हवा के साथ झमाझम हुई बारिश, जानें मौसम का हाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान अचानक मौसम ने करवट ली है. आंधी तूफान के साथ ही बारिश हो रही है. इसी के तहत लखनऊ मौसम केंद्र का एक और ताजा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक 8 सितंबर यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है, जिस वजह से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शुक्रवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के जिलों में बिजली गिरने का पूर्वानुमान है,

वहीं कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलती रहेंगी.

बारिश से लुढ़का तापमान

अचानक मौसम में हुए इस बदलाव की वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है जबकि न्यूनतम तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान गिरने की वजह से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है.

आज ऐसा रहेगा मौसम

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

'