ग्राम प्रधान से 25 हजार घूस लेते ग्राम विकास अधिकारी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के मोहम्मदपुर ब्लाक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी को गोरखपुर से आई एंटी करप्शन टीम ने 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को एंटी करप्शन टीम अपने साथ गोरखपुर लेकर गई।
गिरफ्तार ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत जो कि जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस मामले की शिकायत मोहम्मदपुर ब्लाक के प्रधान मोहम्मद आरिफ ने की थी। वहीं कमरावा गांव में ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत ने बताया कि प्रधान से आजमगढ़ महोत्सव का एक गड्डी कूपन काटने के लिए विवाद हो गया था। और उसी में ग्राम प्रधान ने साजिश के तहत उसे फंसा दिया है। हालांकि इस मामले में जिले का कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
प्रधान ने की थी शिकायत
इस मामले की शिकायत मोहम्मदपुर ब्लाक के कमरांवा गांव के प्रधान मोहम्मद आरिफ ने गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम से की थी। प्रधान आरिफ का आरोप है कि काम में 15 प्रतिशत कमीशन दिया जाय।प्रधान ने टीम से शिकायत करते हुए कहा था कि ग्राम विकास अधिकारी विकास कार्यों को कराने के लिए 25 हजार की रिश्वत मांग रहा था। ऐसे में प्रधान ने आरोपी को गिरफ्तार कराने का प्लान बनाया।
ग्राम प्रधान मुहम्मदपुर आरिफ ने ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत द्वारा गांव में कराए गए कार्यों का भुगतान न होने एवं आवास में पैसे की मांग की जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन की टीम अपने साथ गोरखपुर लेकर गई। इस बारे में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा जाएगा।