Today Breaking News

मेरी पत्नी मेरे बेटे से संबंध बनाती थी इसीलिए... काट दिया, वह धोखेबाज निकली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मैंने दूसरी शादी कर उसकी जिंदगी में खुशियां भर दीं। जब मैं उसे ब्याह कर लाया तो मुझे लगा कि अब मेरी जिंदगी सुकून से चलेगी। हम प्यार से घर में रहेंगे। लेकिन उसने मेरी पीठ में छुरा घोंप दिया। वह मेरी पहली पत्नी के बेटे यानी अपने सौतेले बेटे से ही संबंध बनाने लगी।

इसके बाद मुझे दूर रखती थी। लगातार मुझसे झगड़ा करती थी। यही नहीं, अब वो बेटे को भी धमकाने लगी थी। हम ये बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसकी हत्या कर दी।

ये कबूलनामा उस हत्यारे पति का है, जिसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। इस हत्याकांड में उसका साथ उसकी पहली पत्नी के बेटों और भतीजे ने भी दिया। पुलिस ने महिला के पति रामकुमार, उसकी पहली पत्नी के बेटे सूरज प्रकाश, ब्रजेश और उदयभान को गिरफ्तार कर लिया है।

सबसे पहले जानिए मामला क्या था?

बांदा में गुरुवार को झाड़ियों में एक 35 साल की महिला की सिर कटी लाश पड़ी मिली थी। सिर कुछ दूरी पर पड़ा था। महिला का बाएं हाथ का एक अंगूठा और उंगली भी गायब थी। गांव के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पूरा मामला मटौन्ध थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित एक गांव का है।

पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो पता चला कि मृतक महिला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र की रहने वाली है। महिला की दो शादियां हुई थी। उसने दूसरी शादी मटौन्ध थाना क्षेत्र के रामकुमार अहिरवार से की थी। वह अपने दूसरे पति के साथ रहती थी।

घटना के बाद पुलिस रामकुमार के गांव पहुंची। घटना पर जब ग्रामीणों से बात की तब मामला कुछ संदिग्ध लगा। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार और उसके बेटों से बात की। तीनों के बयान मैच नहीं कर रहे थे। इसके बाद पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

अब पढ़िए हत्यारोपी पति ने पुलिस को जो बताया…

पति राम कुमार ने पुलिस को बताया, “मेरी उम्र करीब 45 साल है। मेरी पहली शादी 23 साल पहले हुई थी। पहली पत्नी से मेरे दो बेटे थे। एक का नाम सूरज प्रकाश और दूसरे का नाम ब्रजेश है। हम सब हंसी-खुशी रह रहे थे। मैं किसानी और शहर में कुछ काम करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। धीरे-धीरे मेरे बेटे बड़े हो गए। वे भी कुछ काम धाम करने लगे। 5 साल पहले मेरी पहली पत्नी की मौत हो गई। पहली पत्नी के मौत के बाद से ही घर में सब बिखरने लगा।

घर के काम को लेकर बेटे आपस में लड़ते-झगड़ते। घर में कोई खाना पीना बनाने वाला भी नहीं था। इस कारण हमें जीवन यापन में ज्यादा परेशानी होने लगी थी। इसके बाद मैंने दूसरी शादी करने का फैसला किया। हमें लगा कि दूसरी शादी कर लूंगा, तो घर में सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद मैंने मध्य प्रदेश की रहने वाली सरिता (बदला हुआ नाम) से शादी कर ली। अपने बेटों को बिना बताए मैं उसे ब्याह कर घर ले आया।”

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शादी के दो साल बाद शुरू हो गया विवाद

रामकुमार ने कहा, “जब मैं सरिता से शादी करके घर लाया तो शुरू के दो साल तो ठीक चलता रहा, इसके बाद मेरे बेटे मुझसे झगड़ने लगे। उनका कहना था कि मेरी शादी की उम्र में तुम शादी कर लाए। मैं उन्हें समझाता था कि घर में एक महिला के रहने से हमारा खान पान सही रहेगा। इस बीच माया भी उन्हें समझाकर शांत करवाती थी। मेरे बेटे माया की बात मानकर शांत हो जाते थे। वह उन्हें उनकी शादी करवाने का आश्वासन दे देती थी।”

वो सौतेले बेटे से ही बनाने लगी संबंध, मुझे धमकाती

हत्यारोपी ने बताया, “शादी के दो साल बाद सरिता के रुख में धीरे-धीरे बदलाव आने लगा, मैं उसका कारण नहीं समझ पा रहा था। कुछ महीने पहले ही मुझे पता चला कि वह मेरे पहली पत्नी के बड़े बेटे से संबंध बनाने लगी। यह कई महीनों चल रहा था। मैंने जब इसका विरोध किया तो उसने मुझे धमकाया।

वह कहती थी कि यदि मेरी बात नहीं मानोगे, तो तुम्हें और तुम्हारे बेटे को गैंगरेप में फंसवाकर जेल भिजवा दूंगी। हम सब अपने ही घर में डरे सहमे रहने लगे। यह सिलसिला पिछले दो तीन महीनों से चल रहा था। जब कभी मेरा बड़ा बेटा किसी काम से बाहर चला जाता तो वह छोटे बेटे जो कि 19 वर्ष का है, पर डोरे डालने लगती। उसने उससे भी संबंध बनाने का दबाव डाला। यह बर्दाश्त के बाहर हो गया। इसके बाद हमने उसकी हत्या की साजिश रची।”

4 दिन पहले रची हत्या की साजिश..जंगल में ले जाकर मारा

“जब मुझे यह पता चला कि वह छोटे बेटे को भी फंसाना चाहती है, तो मैंने उसे मारने की तैयारी शुरू कर दी। मैंने अपने बड़े बेटे सूरज प्रकाश, छोटे बेटे ब्रजेश और भतीजे उदयभान को साथ मिलाकर उसे मारने का प्लान बनाया। 25 सितंबर को हम लोग उसे पिकअप में बैठाकर घुमाने के लिए लेकर निकले। इसके बाद जब हम सेमरहा गांव की सीमा पर पहुंचे तो उसे गाड़ी में कुछ समस्या बताकर नीचे उतारा।

चारों तरफ का एरिया सुनसान था। जैसे ही वह नीचे उतरी पहले हमने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद कुल्हाड़ी से उसका गला काट डाला, ताकि किसी भी हालत में वह पुलिस को जिंदा न मिले। इसके बाद जंगल में ही एक जगह पर धड़ और दूसरी जगह पर उसका सिर फेंक दिया। इसके साथ ही हमने उसकी उंगलियां भी काट दी। वह हमें अपनी उंगलियों पर नचाना चाहती थी। हत्या के बाद हम चुपचाप अपने घर आ गए और आराम से ऐसे रहने लगे जैसे कुछ हुआ ही नहीं। ”

24 घंटे में हुई आरोपियों की गिरफ्तारी, टीम को 25 हजार इनाम

हत्या के इस मामले में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते इस महिला की हत्या की गई है। हत्या करने वाले पति, महिला के दोनों सौतेले बेटे और भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोबाइल नंबर से लोकेशन ट्रैस करने के बाद पुलिस टीम सक्रिय हो गई। आरोपियों को मटौन्ध थाना क्षेत्र के गांव दूरेडी के पास से उठाया है। 24 में खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया गया है।

'